Tap to Read ➤

तकलीफ शायरी

आज की स्टोरी में तकलीफ शायरी का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
कीमत बता तू मुझे
सजा-ए-मोहब्बत से रिहाई की
बहुत तकलीफ होती है
तेरी यादों की सलाखों में..
ढाई अक्षर की बात कहने में
कितनी तकलीफ उठा रखी है
तूने आँखों में छिपा रखी है
मैंने होंठो पे दबा रखी है..
दुनिया उन्हीं की खैरियत पूछती है
जो पहले से ही खुश हों
जो तकलीफ में होते हैं
उनके तो नंबर तक खो जाते है..
कदर करलो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है..
मेरी फितरत मेँ नही
अपना ग़म बयां करना
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ
तो महसूस कर तकलीफ मेरी..
तकलीफ शायरी
तकलीफ ये नहीं की
किस्मत ने मुझे धोखा दिया
तकलीफ तो ये है मेरा
यकीन तुम पे था किस्मत पे नहीं..
सारी रात तकलीफ देता है
बस यही एक सवाल साहब
के वफ़ा करने वाले अक्सर
तनहा क्यों रह जाते है..
आदत बना ली मैंने
खुद को तकलीफ देने की
ताकि जब अपना कोई तकलीफ दे
तो तकलीफ ना हो..
तकलीफ शायरी इन हिंदी
पढ़िए हिंदी तकलीफ शायरी की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें