Tap to Read ➤
Love Shayari For Lovers
आज की स्टोरी में Love Shayari For Lovers की शायरी का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
कमाल की चीज है ये मोहब्बत
अधूरी हो सकती है
पर कभी खत्म नही हो सकती..
Love Shayari For Lovers
कोई नही था, कोई नही होगा,
तुमसे ज्यादा मेरे दिल के करीब..
Love Shayari In Hindi
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है
मोहब्बत के लिए
फिर एक दूसरे से रूठकर
वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है..
किसी से प्यार करो तो इतना करो
कि अगर वो आपको छोड़ के जाए
तो किसी का भी ना हो पाए..
तू मुझें मिले या ना मिले
मेरी तो बस यही दुआ है कि
तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले..
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस-पास हूँ
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..
Hindi love shayari
तुमसे प्यार करना
तो आसान है मगर
हमें मरना पडेगा
तुम्हें भुलाने के लिए..
true love shayari
मैं तो सदिया गुजार दू
तेरे इंतजार में
बस तू एक बार लूटकर आने का
वादा कर दे..
Love Shayari ❤️
पढ़िए Love Shayari For Lovers की शायरी की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें