Tap to Read ➤

बेवफा गर्लफ्रेंड के लिए शायरी

आज की स्टोरी में बेवफा गर्लफ्रेंड के लिए शायरी का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
तराजू मोहब्बत का था
बेवफाई भारी पड गयी..
कोई जब दगा देता है किसी को
तो तुम्हारी याद और भी आती है..
मुझे गम नहीं तेरी बेवफाई का
मैं मायूस हूँ बस अपनी वफ़ा से..
दिल में आया था कोई
जल्दी में था
इसलिए चला गया..
किस हक़ से मांगू
अपने हिस्से का वक्त तुमसे.
क्यूंकि ना ये मेरा है
और ना ही तुम मेरे हो..
जिनकी फितरत में हो धोखा देना
वो लोग चाहकर भी
बदल नहीं सकते..
मेरी वफा फरेब थी
मेरी वफा पे खाक डाल
तुझसा ही कोई बावफा तुझको
मिले खुदा करे..
बेवफा शायरी
पढ़िए बेवफा गर्लफ्रेंड के लिए शायरी की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें