Tap to Read ➤

प्यार में धोखा बेवफा शायरी

आज की स्टोरी में प्यार में धोखा बेवफा शायरी का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
तेरे बिन टूट के बिखर जाऊंगा
तु मिल जाये तो गुलशन की तरह खिल जाऊंगा..
प्यार एक धोखा है
बेटा मान जा अभी भी मौक़ा है...
बादाम से बेहतर तो धोखा होता है
जितना खाओंगे उतनी
ही अकल आयेंगी..
जमाये बैठा था निगाह कांटो पर
क्या पता था जख़्म फूल दे जाएगा..
एक बात हमेशा याद रखना
किसके साथ गलत करके अपनी
बारी का इंतज़ार ज़रूर करना..
ना है कोई शिक़ायत उससे
ना अब उस पर भरोसा है
ये सिखाया है उसने
कि प्यार एक धोखा है..
मैंने भी धोका दिया तुझे
जाने के बाद तेरे
बना लिया तन्हाई को
हमसफ़र अपना..
बादाम से बेहतर तो धोखा होता है
जितना खाओंगे उतनी
ही अकल आयेंगी..
प्यार में धोखा शायरी
पढ़िए प्यार में धोखा बेवफा शायरी की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें