Tap to Read ➤
प्यार मोहब्बत की अनसुनी शायरी
आज की स्टोरी में प्यार मोहब्बत की अनसुनी शायरी। का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा,
ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम..
न जाने कोन कोन से विटामिन है तुझमें
जब तक तेरा दीदार न करलु
बैचनी सी रहती है मुझमे ..
जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार
जो भी चख ले मर मर के जीता हें
उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर
उनको निकालो तो जान निकल जाती है..
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है..
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से..,
या तो दोनों आते हैं या कोई नहीं आता..
मेरे आँशु अगर बहते है तो बहने दे
मेरे हिस्से की खुशियां तू रहने दे..
प्यार मोहब्बत चाहत इश्क़ जिन्दगी उल्फ़त
एक तेरे आने से कितना बदल गई किस्मत..
खुदा करे कि एक ऐसा दिन आ जाए,
हम तुम्हारी बाहों में खो जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो,
और समय वही सो जाए...
प्यार मोहब्बत की शायरी
पढ़िए प्यार मोहब्बत की अनसुनी शायरी की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें