Tap to Read ➤

दिल का एहसास शायरी

आज की स्टोरी में दिल का एहसास शायरी का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
कैसे बयान करे
आलम दिल की बेबसी का
वो क्या समझे दर्द
आंखों की नमी का..
हमारी हर ख़ुशी
का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो.
एक आँस एक एहसास.
मेरी सोच और बस तुम..
तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र
तेरा एहसास तेरा ख्याल,
तू खुदा तो नहीं…
फिर हर जगह क्यों है...
अपने ग़म से कहो हर
वक़्त मेरे साथ रहे,
एक एहसान करो
उस को मुसलसल कर दो..
दिल का एहसास शायरी
पढ़िए दिल का एहसास शायरी की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें