Tap to Read ➤

इन शायरी के जरिए अपने पार्टनर तक पहुंचाए अपने दिल की बात!

आज की स्टोरी में हिंदी शायरी का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं, इन शायरी के जरिए अपने पार्टनर तक पहुंचाए अपने दिल की बात को पहुचा सकते हैं.
वो मेरे इश्क को समझती है
पर फिर भी कुछ नहीं कहती है..
लड़ झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है..
देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया
मिलोगी जब तुम अकेले में तो
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा..
क़ाफी अच्छा लगता है जब भी तू‍ हँसती है,
क्योंकि तेरे एक smile में मेरी जान बसती है...
बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ़ तेरे वास्ते..
जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ
जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम...
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है..
मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ..
हिंदी शायरी
पढ़िए Lovers Hindi Shayari की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें