Tap to Read ➤
मेरी किस्मत शायरी
आज की स्टोरी में मेरी किस्मत शायरी, Kismat Shayari, Kismat Hindi Shayari, Meri Kismat Shayari, का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं,
मेरी क़िस्मत की लड़ाई में खुद लड़ूंगा,
चाहें वो मिले ना मिले,
मेरी ज़िन्दगी है मैं खुद जीऊंगा..
Kismat Shayari in Hindi
ज़िन्दगी है कट जाएगी,
किस्मत है, किसी दिन पलट जाएगी..
kismat ki shayari
किस्मत का रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया..
रोज़ वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है क़िस्मत मेरी..
मेरी बेपनाह मोहब्बत का नज़राना हो तुम,
मेरी चमकी हुई किस्मत का खज़ाना हो तुम..
जिनका मिलना किस्मत में नही होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है..
कभी किस्मत, कभी वक़्त पर इल्ज़ा,
कभी गलती सितारों की तो कभी दूसरों की,
कितने पर्दे हाज़िर हैं यहां,
ख़ुद को छुपाने के लिए..
किस्मत से टकराने का,
जिंदगी में मजा है यहीं,
ये मुझे जीतने नहीं देती,
और मैं हार मानने वाला नहीं..
Meri Kismat Shayari
पढ़िए मेरी किस्मत शायरी की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें