Tap to Read ➤
Rahat Indori Motivational shayari
आज की स्टोरी में Rahat Indori Motivational shayari का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
आँख में पानी रखो , होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो , तरकीबें बहुत सारी रखो.
बहुत गुरूर है दरिया को अपने होने पर,
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ.
रोज़ तारों को नुमाइश में खलल पड़ता हैं,
चाँद पागल हैं अंधेरे में निकल पड़ता हैं.
तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो, मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो,
बुलाती है मगर जाने का नहीं,
ये दुनिया है इधर जाने का नहीं.
फैसला जो कुछ भी हो, मंज़ूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क़ हो भरपूर होना चाहिए.
मैंने अपनी ख़ुश्क आँखों से लहू छलका दिया,
इक समुंदर कह रहा था मुझ को पानी चाहिए.
लिख देना ये अल्फाज मेरी कबर पे,
मौत अच्छी है मगर दिल का लगाना अच्छा नहीं.
पढ़िए rahat Indori motivational shayari की बेहतरीन शायरियां!
Rahat Indori Shayari