Tap to Read ➤
Alone Sad Shayari
आज की स्टोरी में Alone Sad Shayari का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है..
अकेला छोड़ ही रही हो तो
पहले इसकी वजह तो बता दो..
तेरे साथ जिए लम्हे मुझे सताने लगे है
तेरे लौटने के इंतजार में
इस दिल को तड़पाने लगे है..
बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए..
2 lines Alone Sad Shayari
इस टूटे दिल को
समझाना कितना मुश्किल है
तेरे जाने के बाद
जिंदगी जीना मुश्किल है..
दुआ में तुम्हारी खुशी मांगी थी
रुलाने के लिए नही
वो यादे तुम्हारे साथ बांटी थी
भुलाने के लिए नही..
हमने दिल लगाया था
तुमसे अपना बनाने के लिए
तुमने हमे छोड़कर
गम दे दिया सहने के लिए..
ज़माने की भीड़ उसे रास नही आती
जिसे तन्हाई से बेइंतेहा प्यार होता है..
Hindi alone shayari
जानता पहले से था मै
लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूं मै
पर महसूस अब हो रहा है..
Hindi Alone Sad Shayari
पढ़िए Alone Sad Shayari In Hindi की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें