Tap to Read ➤

Ek Tarfa Pyar Shayari

आज की स्टोरी में Ek Tarfa Pyar Shayari का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
मोहब्बत तो एक तरफा ही होती है
जो दोनों तरफ़ से हो
उससे किस्मत कहते हैं..
एक तरफ़ा प्यार बिना पहियों के कार चलाने
जैसा है यह आपको कहीं नहीं लेकर जाएगा..
Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार है क्युकी
एक तरफा प्यार आज भी वफादार है..
हम एक तरफ़ा प्यार को भूल सकते हैं
लेकिन यादें हमेशा दिल में रहती हैं..
मैंने तुम्हें जाने दिया इसका मतलब
ये नहीं कि मैं तुम्हें प्यार नहीं करता..
तेरे एक तरफा इश्क में
कोई किताब लिख दू
अगर तू साथ दे तो फिर
पूरा इतिहास ही लिख दू....
सुबह की ख़्वाहिशें शाम तक टाली हैं
कुछ इस तरह हमने ज़िंदगी सम्भाली है..
कितना खूबसूरत है आपसे मेरा रिश्ता,
न आपने कभी बांधा न हमने कभी छोड़ा..
Ek Tarfa Pyar Shayari
पढ़िए Ek Tarfa Pyar Shayari की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें