Tap to Read ➤
Emotional Shayari
आज की स्टोरी में Emotional Shayari का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
तेरे इश्क में हम मोम के जैसे जीते है
तेरे लौटने के इंतजार में हम गम पीते है..
इतना शौक मत रखो इन
इश्क की गलियो मे जाने
का कसम से राश्ता
जाने का है आने का नही..
जम कर लूटा उस पतंग को
ज़माने ने जो पहले उड़ रही थी
और बाद मे कट गयी..
तेरा नाम और मेरा मन जिस दिन
साँझा हो जाएगा मेरी धड़कन हीर हो
जाएगी तेरा दिल राँझा हो जाएगा..
emotional hindi shayari
इस मोहब्बत की किताब के
बस दो ही सबक याद हुए
कुछ तुम जैसे आबाद हुए
कुछ हम जैसे बरबाद हुए..
अर्ज़ किया है-
इश्क़ की कोई हद नही होती
इश्क़ तो बेहद होता है
इसमे मिलता है बहुत कम
आशिक़ खोता ज़्यादा है..
तुम मौसम की तरह बदल गए
और मै फसलो की
तरह बर्बाद हो गया..
एक वो वक़्त था
जिसने मुझे घाव दिया था
और एक आज का वक़्त है
जो मेरे घाव भर रहा है..
Hindi Emotional Shayari
पढ़िए Emotional Hindi Shayari For Girlfriend!/Boyfriend की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें