Tap to Read ➤
Good Morning Shayari For Wife
आज की स्टोरी में Good Morning Shayari For Wife का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
आज सुबह में देर तक सोया था,
क्यूंकि, पूरी रात उनके ही ख्यालों में खोया था..
❤️Good Morning My Love❤️
तुम्हारी आदत भी चाय जैसी हे
आज तक छूटी ही नहीं..
ख्वाहिश मेरी इतनी सी क़ुबूल हो जाये
सुबह की अंगडाई से पहले
वो हमें चाय फरमाये...
ज़िन्दगी के हर दिन का, नया सवेरा हो,
तू जिस पल मुस्कुरा दे, वो मेरा बसेरा हो...
सभी सिसकियो की हाय लाया हु
अहल ऐ गम बेठो
में चाय लाया हु..
HINDI GOOD MORNING SHAYARI WIFE
अन्धकार से बहार निकलो
कुछ पाने की आस रखो
मन उपमान को ठेस न पहुंचे
खुद पर भी विश्वास रखो..
कैसो की मैचिंग बैठने से सिर्फ
शरीर ही सुन्दर दिखेगा
रिश्तो एक हालातो से मैचिंग बैठा लिजिये
ज़िन्दगी सुन्दर बन जायगी..
Good Morning Shayari For Wife
पढ़िए Good Morning Shayari की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें