Tap to Read ➤
Heart Touching Sad Shayari
आज की स्टोरी में heart touching sad shayari का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
हर रोज़ करते है तुम्हारे लौट आने की तमन्ना
इसलिए दिन रात रहने लगे अब चौकन्ना..
वफ़ा करके भी कुछ हासिल न हुआ
फिर भी दिल देता है उनको हज़ारो दुआ..
दर्द ने दिल से बात करके कहा
जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा..
बदल जाते है लोग भी यहाँ
ये भी क्या वक़्त से कम है..
heart touching sad shayari for boys
इस तरह से लोग रूठ गए मुझसे
जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नही..
बड़े ही खुशनुमा वहम में थे
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे..
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से..
ना मौत से दूर हूं
ना जिंदगी के पास हूं
साँसे चल रही हैं
एक जिंदा लाश हूं..
Sad Shayari
पढ़िए heart touching sad shayari की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें