Tap to Read ➤
Mood Off Shayari
आज की स्टोरी में Mood Off Shayari का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से..
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ..
कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब पसन्द है..
अब दिल नही लगता है इधर उधर
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर..
ख्वाब टूट कर बिखरे तो
हकीकत समझो कोई अपना
रूठे तो मोहब्बत समझो..
mood off shayari for boys
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए..
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि..
मिलने को तो हजार मिल जाए
पर तू साथ हो तो जीने की वजह
मिल जाए..
mood off shayari
पढ़िए mood off shayari in hindi की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें