Tap to Read ➤
तुम्हारे जाने के बाद हिंदी शायरी tumhare jane ke bad hindi shayari
आज की स्टोरी में तुम्हारे जाने के बाद हिंदी शायरी tumhare jane ke bad hindi shayari का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
हम बेकार ही आस लगाकर बैठे है मुसाफिर
एक दिन तुम भी चले जाओगे
सब नाते तोड़कर.
आप भले ही हमसे दूर चले गए हो
मगर दिल से कैसे जाओगे..
ऐ जिंदगी तू ही बता
कैसे प्यार करू तुझे
तेरी हर सुबह मुझे
अपने से और दूर ले जाती है.
कभी कभी दूर होना पड़ता है
मोहब्बत की गहराईयो को मापने के लिए.
क्या जरुरत है आपको हमसे दूर जाने की
आप तो पास रहकर भी दूरिया बना लेते हो.
तुमसे दूर होकर भी इतना प्यार कर लेते हैं
जब करीब आयगे तो कयामत आ जाएगी..
अब उनसे दूरिया हमें अच्छी लगती है
झूठी मोहब्बत से अब दिल भर चुका है..
नसीब तो देखो दुरी भी उनसे मिली
जिनके करीब रहने की हमारी आदत थी..
तुम्हारे जाने के बाद हिंदी शायरी
पढ़िए नसीर काजमी की बेहतरीन शायरियां!
पढ़िए tumhare jane ke bad hindi shayari की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें