Tap to Read ➤

Zindagi Shayari

आज की स्टोरी में Zindagi Shayari का बेहतरीन चुनिंदा कलेक्शन लेकर आएं ।
जिंदगी बड़ी ही हसीन है दोस्तो
बस जीने के सिद्धांत को बदलो..
जिंदगी रोज इंसान को
जीने का नया चैलेंज देती है
इसी से इंसान की
तरक्की निश्चित होती है..
हंसते हुए जिंदगी को जीना
हमने वक्त से सीखा है
गमो में अपनो को साथ देते देखा है..
जिंदगी जीनी है तो हर
हाल में चलना सीख लो
खुशी हो या गम हर माहौल
में रहना सीख लो..
Zindagi Shayari Hindi
जिंदगी हर रोज सूर्य की पहली
किरण के साथ नई उम्मीद देती है
यही इंसान के लिए जीने की वजह देती है..
मेरी ज़िन्दगी तुम बन गई
मुझे जीना सिखा दिया तुमने..
Zindagi Shayari for Girlfriend
ज़िन्दगी कबकी खामूश हो गयी
दिल तो बस आदतन धड़कता है..
होना क्या है ज़िन्दगी को
भुगत रहा हूँ ज़िन्दगी के बिना..
Zindagi Shayari In Hindi
पढ़िए Zindgi Hindi Shayari For Girl/Boy की बेहतरीन शायरियां!
और पढ़ें